सुखबीर सिंह बादल ने CM मान पर किया एक करोड़ रुपये की मानहानि का केस
पंजाब

सुखबीर सिंह बादल ने CM मान पर किया एक करोड़ रुपये की मानहानि का केस

151 Views

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया और अपने परिवार के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण’ आरोप लगाने के लिए उनसे एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की. सीएम मान ने मानहानि मुकदमे का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें बादल परिवार के ‘कुकर्मों’ को उजागर करने का एक और मौका मिलेगा. सुखबीर बादल ने मुक्तसर जिले की एक अदालत में मुकदमा दायर किया है । सुखबीर बादल ने एक नवंबर को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के एक सभागार में आयोजित ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ परिचर्चा के दौरान लगाए गए मान के आरोपों का हवाला दिया है. मुकदमे में कहा गया है कि सीएम मान ने एक नवंबर को कहा था कि वादी और उसके परिवार ने एक निजी नहर का निर्माण करके पंजाब का कीमती पानी हरियाणा के बालासर गांव में अपने खेत की ओर मोड़ दिया था । मुकदमे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संगरूर में एक कार्यक्रम में भगवंत मान ने कहा कि वह मामले की रोजाना सुनवाई की अपील करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को बादल परिवार के ‘पापों’ के बारे में जानकारी मिले. उन्होंने कहा, ‘इतना ही नहीं होटल, विला, परिवहन और अन्य मामलों में बादल परिवार का कारोबार राज्य की प्रगति की कीमत पर फला-फूला है, जिसके बारे में लोगों को विस्तार से बताया जाएगा । सुखबीर बादल ने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर यह बयान दिया है. क्योंकि उन्हें पता था कि इस बयान से उनके पद पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा. मुकदमे में बादल की तरफ से गया कहा कि जबकि बादल परिवार और उनके एसएडी ने पानी की हर बूंद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है. सीएम मान ने सियासी फायदा लेने के लिए बयान दिया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *