भारत के खिलाफ टी20 से पहले अफगानिस्तान को झटका, सीरीज से बाहर हुए राशिद खान
स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ टी20 से पहले अफगानिस्तान को झटका, सीरीज से बाहर हुए राशिद खान

Spread the love
158 Views

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अफगानिस्तान को इस सीरीज से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राशिद पूरी सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वे पहले से ही चोटिल थे. उम्मीद थी कि ठीक हो जाएंगे. लेकिन अभी तक फिट नहीं हो सके हैं . दरअसल राशिद ने कुछ ही वक्त पहले सर्जरी करवाई थी. वे इससे पूरी तरह उबर नहीं सके हैं. न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया कि राशिद सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे पूरी तरह से फिट नहीं है. राशिद अभी रिहैब से गुजर रहे हैं. अफगानिस्तान के कप्तान जादरान का कहना है कि राशिद के अलावा कुछ ही टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर भरोसा किया जा सकता हैअफगानिस्तान ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित करने के दौरान राशिद को कप्तान नहीं बनाया था. मैनेजमेंट को पहले ही इसको लेकर डाउट था. अफगानिस्तान ने बॉलिंग अटैक में नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद सलीम को शामिल किया है. मुजीब कई मौकों पर अच्छी बॉलिंग कर चुके हैं. नवीन और नूर के पास भी अनुभव है. हालांकि भारत को चुनौती देना उसके लिए आसान नहीं होगा . गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. यह मुकाबला 11 जनवरी को आयोजित होगा. इसके बाद 14 जनवरी को इंदौर में मैच खेला जाएगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलुरु में आयोजित होगा. भारत ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रिंकू सिंह, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *