न्यूलैंड्स की पिच पर लगेगा बैन! क्या रोहित शर्मा पर भी गिरेगी गाज ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में न्यूलैंड्स पर खेला गया टेस्ट मैच पूरे दो दिन भी नहीं चल पाया था. इस मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिर गए थे. ऐसे में पहले दिन से ही पिच की आलोचना शुरू हो गई थी. अब सामने आया है कि न्यूलैंड्स की इस पिच को डिमेरिट पॉइंट्स मिलना तय है. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस पिच पर बैन भी लगा सकती है । रोहित शर्मा द्वारा न्यूलैंड्स की खराब पिच से जुड़े सवाल के जवाब में ICC और मैच रेफरी पर की गई टिप्पणियों पर भी एक्शन की संभावना है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई रिपोर्ट या दावा सामने नहीं आया है । एक रिपोर्ट में कहा गया है, ICC न्यूलैंड्स की पिच को डिमेरिट पॉइंट्स देने की तैयारी में है. वह इस पिच पर प्रतिबंध लगा सकती है. हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को ICC और मैच रेफरी के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा या नहीं । मैच के महज 107 ओवर में खत्म हो जाने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रोहित शर्मा से पिच को लेकर कुछ सवाल पूछे गए थे. यहां रोहित शर्मा ने बेबाकी से जवाब दिए थे. रोहित ने पिच को लेकर कहा था, हम सभी ने देखा कि इस टेस्ट मैच में क्या हुआ और पिच कैसी रही. मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फिर भारतीय पिचों को लेकर भी इतना हल्ला नहीं होना चाहिए । इस दौरान रोहित शर्मा ने ICC और मैच रेफरी पर दोहरे मानक अपनाने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने कहा था, मैच रेफरी और ICC इन रेटिंग्स को कैसे देखते हैं. आप कैसे रेटिंग देते हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन तटस्थ रहना चाहिए । इस मैच के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पिच की आलोचना की थी. अब मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड पर निर्भर करता है कि वह क्या फैसला लेते हैं. वैसे रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉड के पास न्यूलैंड्स की पिच को खराब या अनफिट रेटिंग देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है ।।