होटल करीम को उद्घाटन के दिन एमडीए ने किया सील
- एसआर डेवलपर्स ने किया इस होटल का निर्माण
- एस आर डेवलपर्स के सभी प्रोजेक्ट विवादों में
- कंपाउंडिंग में उलझा कर कर लिया अनाधिकृत निर्माण
- निर्माण पर लगा था प्राधिकरण द्वारा अप्रूव्ड का बोर्ड
- अप्सरा कॉम्प्लेक्स भी बिना पार्किंग कैसे बन गया ?
- मुख्य डाकघर में आ गई हैं बड़ी व गंभीर दरार
- होटल ने अवैध रूप से नाला की जमीन कब्जाई,रखा जनरेटर
एसआर डेवलपर्स को मिला राजनीतिक संरक्षणदगाह रोड स्थित होटल करीम को आज मेरठ विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माण पाते हुए सील कर दिया। होटल का आज ही उद्घाटन होना था। प्राधिकरण का कहना है कि एसआर डेवलपर्स द्वारा इस होटल का निर्माण मेरठ विकास प्राधिकरण को कमाउंडिग की कागजी प्रक्रिया में उलझा कर अनाधिकृत रूप से किया गया था। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि आमजन की आंख में धूल झोकते हुए यह निर्माण हरा कपड़ा डाल कर प्राधिकरण द्वारा अप्रूव्ड का बोर्ड लगा कर किया गया था। अनाधिकृत निर्माण सूंघते घूमने वाले प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसरों व अभियंताओं को यह तब क्यों नजर नहीं आया ,यह जांच का विषय है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि एस आर डेवलपर्स द्वारा शहर में जितने भी निर्माण किये जा रहे हैं सभी विवादों के घेरे में हैं। अप्सरा सिनेमा का निर्माण भी इसमे शामिल है। बिना पार्किंग इतना भी बड़ा कामप्लेस वहां कैसे खड़ा हो गया,इसका जवाब प्राधिकरण के पास फिलहाल नहीं हैं। इस निर्माण के चलते ही घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर की इमारत में दरार आ गई हैं। जिस कारण डाकघर बंद पड़ा है।
विवादों में घिरे एसआर डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई न होने के पीछे राजनीतिक संरक्षण होना बताया जा रहा है। डेवलपर्स द्वारा होटल से सटे नाले को भी पाट कर उस पर विशाल जनरेटर रख दिया था। नाले को अवैध रूप से पाट कर जनरेटर रखने की भी शिकायत नगर निगम में की गई है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/