रिश्वत लेने के आरोप पर नगर निगम टीम व भाजपा पार्षद उत्तम सैनी में मारपीट, दोनों तरफ से तहरीर
- मोहनपुरी नाले की पटरी साफ करने पहुंची थी टीम
- पटरी पर कब्जा हटाने के लिये पार्षद ने कहा
- दस हजार रुपये कब्जेधारियों से ले लिये, इस आरोप पर धक्कामुक्की
- निगम के पक्ष में आये युवक की पिटाई, हंगामा
- दोनों तरफ से एकदूसरे के खिलाफ दी गई तहरीर
मोहनपुरी नाले की पटरी की सफाई के लिये पहुंची नगर निगम के टीम व भाजपा पार्षद उत्तम सैनी के समर्थकों में मारपीट हो गयी। नगर निगम की टीम की पैरवी में आये एक व्यक्ति को गिरा गिरा कर पीट दिया गया। इस दौरान वीडियो बना रहे एक कर्मचारी का मोबाइल भी छीन लिया गया। हालात यहां तक जा पहुंचे कि टीम को वहां से बैरंग ही जान बचाकर भागना पड़ा। भाजपा पार्षद उत्तम सिंह सैनी का आरोप है कि टीम ने हाल ही में उन लोगों से दस हजार रुपये रिश्वत ली है जिन्होंने नाले की पटरी पर कब्जा कर रखा है। इस आशय की शिकायत उन्होंने अपर आयुक्त नगर निगम प्रमोद कुमार से भी की थी। बहरहाल, दोनों तरफ से ही एकदूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
(वीडियो बनाने के दौरान मोबाइल छीनने की कोशिश First Byte.tv)
यह संपूर्ण घटनाक्रम गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे का है। नगर निगम की टीम आज सफाई अभियान के तहत वहां प्रवर्तन दल के साथ पहुंची थी। मोहनपुरी नाले की पटरी पर सफाई अभियान आरंभ ही हुआ था कि वहां विवाद खड़ा हो गया। भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने आरोप लगाया कि इस अभियान में उन लोगों को भी शामिल किया जाये, जिन्होंने नाले की पटरी पर अतिक्रमण कर रखा। यहां बात बढ़ने पर उत्तम सैनी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने पटरी पर कब्जा कर लिया है उनका कहना है कि वे प्रवर्तन दल को दस हजार रूपये की रिश्वत दे चुके हैं, लिहाजा उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
इस पर दोनों पक्षों के बीच वहां कहासुनी व झड़प होने लगी। नगर निगम का एक कर्मचारी वीडियो बना रहा था तो उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। इस पर वहां धक्कामुक्की हो गई। इसी बीच, वहां पहुंचे मोहित चिकारा ने नगर निगम कर्मचारियों का पक्ष लेने की कोशिश की जिस पर उसके साथ मारपीट की गई। इस आशय की तहरीर प्रवर्तन दल के टीम लीडर जसवंत सिंह तोमर ने सिविल लाइन थाने में दी है। इस तहरीर में उन्होंने भाजपा पार्षद उत्तम सैनी, पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता, संजय सैनी आदि को नामजद करते हुए 10 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने,जान से मारने की धमकी देने, मोबाइल छीनने व धमकी देने के आरोप चस्पा किये हैं।
उधर, भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने फर्स्ट बाइट.टीवी को बताया कि प्रवर्तन दल ने कब्जाधारियों से दस हजार रुपये की रिश्वत ली है, इस आशय की लिखित शिकायत उन्होंने निगम के अपर आयुक्त प्रमोद कुमार से की थी। बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज फिर से यह बात हुई जिस पर टीम लीडर भड़क गये और उनसे धक्कामुक्की करने लगे।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/