नूंह कांड के खिलाफ विहिप बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंका
नूंह में मरने वालों की संख्या छह हुई
सांप्रदायिक आग में झुलस गये कई परिवार व वाहन
बजंरग दल व विहिप का आज देशव्यापी प्रदर्शन
मेरठ मुख्यालय पर पुलिस की मौजूदगी में फूंका पुतला
दिल्ली में विहिप व बजरंग दल की रैलियों पर रोक लगाने की मांग
नूंह जैसी घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने को हिंदू समाज तैयार-डूंगर
हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा के विरोध में आज मेरठ में भी बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पुलता फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कहा गया कि इस तरह की घटनाओं को हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिये तैयार है। दरअसल, हरियाणा के नूंह हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या छह हो गयी है, 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं बजरंग दल व विहिप की रैलियों पर रोक लगाने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है।
विस्तार से देखिये