भुगतान पूरा हुए बिना RRTS के बैरिकेड लगाने का व्यापारियों ने किया विरोध
116 Views
- मेरठ में तेजी से चल रहा है आरआरटीएस का निर्माण
- लालकुर्ती इलाके में दुकानों को हटाया है जाना
- छावनी परिषद की भूमि पर बनायी गयी हैं ये दुकानें
- इनके बदले अन्य जगह दी जा रही दुकाने
- व्यापार चौपट होने पर महिलाओं के निकले आंसू
- भुगतान बिना बैरिकेड लगाने का विरोध
मेरठ के लालकुर्ती इलाके में ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) के निर्माण के चलते आज सुबह बैरिकेडिंग करने का व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अभी तक सभी दुकानदारों को मिलने वाले चेक नहीं दिये गये हैँ। सात आठ लोगों के चेक मिलना अभी बाकी है। इसके अलावा अपना सामान उठाने के लिये उन्होंने आठ दस दिन का समय भी मांगा था जो नहीं दिया गया। आज सुबह आरआरटीएस स्टाफ ने वहां बैरिकेड लगा दिये थे, कुछ लोगों ने इन्हें हटाने की भी कोशिश की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
( विस्तार से देखिये 👇)