मुंबई में मर्सिडीज कार की टक्कर में डिलीवरी ब्वॉय की मौत, सोनू सूद ने मदद का दिया भरोसा ।।
मुंबई के ओशिवारा इलाके में शुक्रवार को बेकाबू मर्सिडीज कार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक डिलीवरी ब्वॉय के बाइक को टक्कर मारी थी. बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जिस शख्स की मौत हुई है उसका नाम सतीश था. वह डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. जब यह हादसा हुआ तब मृतक एक पार्सल की डिलीवरी के लिए जा रहा था । यह पूरी घटना गुरुवार रात की है, जब मुंबई के ओशिवारा इलाके में तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक 19 साल के डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही सतीश की मौत हो गई. हादसा रात ढाई बजे के आसपास हुआ. मृतक बाइक पर था और फूड पार्सल डिलीवर करने जा रहा था. वहीं मर्सिडीज, एक बड़े बिजनैसमैन का 19 साल का बेटा चला रहा था । इस घटना के बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. इसके साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया है । फिलहाल मुंबई पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर मोटर व्हीकल एक्ट और आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 19 साल का यह आरोपी कॉलेज का छात्र है. उसके पिता ड्राई फ्रूट्स के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का काम करते हैं ।।