फर्जी वोटिंग के आरोप पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अंशुल व सुमित को उठाया, हंगामा
मेरठ

फर्जी वोटिंग के आरोप पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अंशुल व सुमित को उठाया, हंगामा

93 Views
  • सूरजकुंड वार्ड 58 में लगे फर्जी वोटिंग के आरोप
  • लिखी हुई टीशर्ट पहनने पर  हुआ हंगामा
  • भाजपा प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी सुमित शर्मा आये आमने सामने 
  • विवाद बढ़ने पर पुलिस दोनों को ले गयी सिविल लाइन थाने
  • मुचलके पाबंद के बाद दोनों को रिहा किया गया
  • करनावल में भाजपा स्टार प्रचारक रूबी फोगाट को बाहर निकाला
मेरठ के सूरजकुंड वार्ड 58 के मतदान केंद्र पर भाजपा पार्षद अंशुल गुप्ता व निर्दलीय प्रत्याशी सुमित शर्मा में मतदान को लेकर तीखी झड़प हो गयी। दोनों पक्षों के बीच हुई इस झड़प के चलते कुछ समय के लिये केंद्र पर मतदान भी रूक गया। हालात ज्यादा बिगड़ते इससे पहले ही पुलिस हरकत में आई और दोनों को ही पकड़ कर सिविल लाइन थाने ले आई। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने एसपी सिटी से फोन पर बात कर भाजपा प्रत्याशी को हिरासत में लिये जाने का विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी व्यक्त की।
(चुनावी गतिविधियां देखें 👇 )
यह वाक्या  वार्ड 58 के न्यू आर्य नगर स्थित शिशु लोक स्कूल बूथ का है। दोनों तरफ से ही आरोप है कि बाहरी युवकों को  बुलाकर वहां फर्जी मतदान कराया जा रहा था।
इस बीच, मेरठ नगरीय सीमा में बड़े पैमाने पर वोट काटे जाने के आरोप भी लगे हैं। जागृति विहार, कीर्ति पैलेस में करीब साढ़े चार सौ लोगों की वोट  कट गई अथवा काट दी गई। ऐसे लेकर मतदाताओं में रोष भी नजर आया।
उधर,सरधना करनावल में भाजपा स्टार प्रचारक रूबी फोगाट को एक मतदान से पुलिस ने निकाल दिया। देखिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *