फिजियोथैरेपी से शरीर के दर्द को किया जा सकता है दूर-डा सबिता
वरिष्ठ परामर्श फिजियोथिरेपिस्ट डा सबिता कुमारी ने कहा कि इस साल “हेल्थ डे” हेल्थ फॅार आल थीम पर मनाया जा रहा है। इन दिन स्वास्थ्य को लेकर दुनियाभर के लोगों को जागरुक किया जाता है। ऐसे में फिजियोथिरेपिस्ट की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है।
डा सबिता कुमारी फर्स्ट बाइट टीवी से वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि 75 साल पहले 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना हुई थी। इसीलिये इस रोज दुनिया को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने का अभियान चलाया जाता है। ऐसे में फिजियोथिरेपिस्ट की बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। दरअसल, एक फिजियोथिरेपिस्ट उस तरह के उपचार व व्यायाम कराता है जो शरीर को लचीला बनायेगा, दर्द से आराम देगा और मरीज की सर्वश्रेष्ठ आपरेटिव क्षमता को आगे बढ़ने में मदद करेगा। यह आपके सिस्टम से समस्या को खत्म करने की दिशा में काम करेगा ताकि बिना किसी तकलीफ के लंबे और स्वस्थ जीवन को जिया जा सके।
डा सबिता कुमारी का यह भी कहना है कि शरीर की अनेक बिमारियों में फिजियोथैरेपी बेहद मददगार साबित होती है। अमूमन इन बीमारियों के कारण उत्पन्न दर्द को यह सहजता से खत्म कर देती है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
Tweets by home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ