कान्हा गौशाला के खिलाफ मंत्री को दिया ज्ञापन
जीवनदान फाउंडेशन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला परतापुर में बड़ी संख्या में वे स्वस्थ पशु गायब पाये गये हैं जो उन्होंने लावारिस मिले थे। गोशाला संचालकों का कहना है कि इन गायों की मौत हो चुकी है जबकि इतनी कम अवधि में यह संभव नहीं है।
संस्था अध्यश्र सोनू शर्मा व समाजसेवी तान्या वर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री को लगाये गये आरोपों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि जब उन्होंने मृत पशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी तो हाल ही में बनी रिपोर्ट उन्हें दिखा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि गोशाला में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पनम रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिये।
केंद्रीय मंत्री धर्मपाल सिंह ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर रंजन गौड़, राहुल प्रजापति, राहुल कुमार, मोहित उपाध्याय, विकास रोहिल्ला व सोनी जैन आदि मौजूद रहे।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/