- बीती शाम कुट्टे के आटे से खोला था व्रत
- खाने में कुट्टू की पूरी व पकौड़ी खाई थी
- खाने के तुरंत बाद ही तबीयत खराब होने लगी
- करीब साठ लोगों की तबीतय हुई खराब
- जी मिचलाने व घबराहट की हुई शिकायत
व्रत में कूट्टू की पूड़ी व पकौड़ी खाने से ब्रहमपुरी इलाके में आज कोहराम मच गया। गणेशपुरी और गौतमनगर में करीब साठ लोगों की तबीयत खराब हो गयी। सभी को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से बीमार हुए कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक दुकानदार को भी हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, बीते दिवस शाम को लोगों ने कुट्टू से बनी पूरी व पकोड़ी आदि खाकर अपना व्रत खोला था। बताया गया है कि इसे खाने के कुछ देर बाद ही लोगों की हालात बिगड़नी शुरू हो गयी। अधिकांश लोगों ने शरीर कांपने व घबराहट होने की शिकायत की। इस पर गौतम नगर निवासी सुभाष के बेटे नरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी पूनम, बेटी वंशिका और बेटे मयंक को तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन लोगों ने पास ही के एक दुकान मोहित से कुट्टा का आटा खरीदा था। पुलिस ने मोहित को हिरासत में ले लिया है।
इसके अलावा इंदिरानगर निवासी मोहित गुप्ता , उसके चाचा संदीप गुप्ता की हालात भी अभी गंभीर बनी हुई बताई गई है। विषाक्त कुट्टू खाने की शिकायत पर ब्रहमपुरी में फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम भी जांच के लिये पहुंच गयी। टीम ने कई दुकानों से कुट्टू आटे का सैंपल भरा है। सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा है। दुकानदार मोहित ने पुलिस को बताया कि उसने नवीन मंडी से ओमसाईं नामक दुकान से आटा खरीदा था।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/