वार्षिक ऋण योजना 2023-24 का डीएम ने किया विमोचन
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आज वार्षिक ऋण योजना 2023-24 केनरा बैंक एवं सी0बी0आरसेटी का वार्षिक कार्ययोजना का विमोचन किया। इस मौके पर डीएम ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि वे अपने बचे हुये सभी लक्ष्यों को समय रहते पूरा करे, जिसे जनपद मेरठ की छवि से समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें सर्वप्रथम जिला अग्रणी मंडल प्रबंधक, केनरा बैंक सुशील कुमार मजमूदार ने एजेण्डा का विवरण बिन्दुवार करते हुये जिले में तिमाही प्रगति से कमेटी के सभी सदस्यों को अवगत कराया।
जिला अग्रणी मंडल प्रबंधक, केनरा बैंक सुशील कुमार मजमूदार ने सभी बैंक कर्मियों एवं लाईन डिपाटमेन्ट के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि जनपद मेरठ की ख्याति ऊँचा करे ताकि बैकिंग उत्पाद को आम जनमानस तक पहुचाया जा सके ।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, डीडीएम नाबार्ड रचित उत्पल, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ चर्तुवेदी एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/