महिला आईपीएल में खेलने के लिये मेरठ की परूनिका सिसोदिया ने भी बाजी मार ली है। ग्राम डोला गांव निवासी परूनिका को गुजरात जायंटस ने दस लाख रुपये में खरीदा है। यह बेस प्राइस है। परूनिका ने मेरठ के करन पब्लिक स्कूल एकाडमी के कोच अतहर अली के सानिध्य में क्रिकेट सीख रही है। परूनिका का परिवार यूं तो दिल्ली में रहता है लेकिन वह क्रिकेट सीखने यहां अक्सर आती है। उसका चयन बतौर गेंदबाज के रूप में हुआ है।
परूनिका के कोच अतहर अली ने फर्स्ट बाइट टीवी को बताया कि परूनिका दिल्ली के भारत नेशनल पब्लिक स्कूल के क्लास 11वीं में पढ़ती है। पिता क्रिकेट खिलाड़ी हैं इसलिए परुनिका का बचपन से ही खेल की तरफ रूझान रहा है। पहले टेनिस से अपनी क्षमता दिखायी फिर क्रिकेट को अपना लक्ष्य बनाया। उनके दादा प्रभु दयाल सिसोदिया एसएसवी इंटर कॉलेज मुरलीपुर के प्रबंधक है। शनिवार इतवार जब भी वे मेरठ आती हैं करण पब्लिक स्कूल में अभ्यास करती हैं और खेल को बेहतर करने की प्रेरणा लेती है।
बकौल अतहर अली परूनिका का 14 साल की उम्र में दिल्ली की ओर से स्टेट अंडर-19 दिल्ली टीम में चयन हुआ जहां उन्होंने 17 विकेट लेकर देश में गेंदबाजों में आठवें स्थान पर रहीं। इसके बाद 21-22 में अंडर-19 और सीनियर टीम में पुन: चयनित हुई जहां सीनियर टीम में 14 विकेट लेकर देश में दूसरे स्थान पर रहीं ।22-23 में अंडर 19 T-20 में 11 विकेट लिए और अंडर 19 इंडिया-बी टीम में उनका चयन हुआ और WEST INDIES और SRILANKA के विरुद्ध 3 मैच मे 5 विकेट लेकर श्रृंखला में तीसरे स्थान पर रहकर U-19 T-20 विश्व कप के लिए प्रबल दावेदारी जताई परंतु वर्ल्डकप की टीम में चयन ना होने से थोड़ी निराश हुई और जनवरी 2023 मे होने वाली सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट में 21 विकेट लेकर देश में पहले स्थान पर रहीं । वर्तमान में हो रही सीनियर वन डे जोनल टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की टीम में चयनित होकर हैदराबाद में खेल रही हैं।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/