उदयपुर: PNB में नोटों को लगी दीमक , मिट्टी में हुए तब्दील
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की महिला कस्टमर के उस वक्त होश उड़ गए जब उनसे लेकर ने अपने लॉकर को खोलकर देखा तो उसके अंदर रखे हुए नोट मिट्टी में तब्दील मिले। यह सब देखकर महिला के पैरो तले जमीन सटक गई जिसके बाद वे बैंककर्मियों के पास शिकायत लेकर पहुंची। लेकिन बैंककर्मी तो अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए नजर आए।
दरअसल, मसला उदयपुर के पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां एक महिला कस्टमर को लॉकर संख्या 265 आवंटित थी। लेकिन उसको कहां इस बात का अंदेशा था कि उसके लाखों रुपयों को लॉकर के अंदर भी दीमक चट कर जाएगी। जब महिला ने जाकर अपने लॉकर खोला तो उसके अंदर रखे लाखों रुपए की गड्डियां मिट्टी बन चुकी थीं। यह सब देखकर परेशान महिला घबराई और बैंककर्मियों के पास पहुंची। जहां बैंककर्मी अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए नजर आए।
उदयपुर के हिरण मगरी निवासी महेश की पत्नी सुनीता मेहता ने अपने नाम से पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर लेकर उसमे 2.15 लाख रुपए रखे थे। जब महिला ने पिछले साल मई माह में लॉकर को खुलवा कर देखा था तो नोट पूरी तरह सुरक्षित थे। लेकिन बीते गुरुवार के दिन जरूरत पड़ने पर जब लॉकर को खुलवाया तो पता चला गड्डियों को पूरी तरह दीमक खा चुकी है।
पीड़िता का बैंक मैनेजमेंट पर आरोप है कि इन्होंने पेस्ट कंट्रोल नहीं करवाया था, जिसकी वजह से कैश को नुकसान पहुंचा है। लॉकर के अंदर रखे बाकी समान के खराब होने की आशंका भी जताई जा रही है। इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन को कर दी गई है। खबर ये भी सामने आ रही है कि बैंक के अंदर 20 से 25 ऐसे लॉकर हैं जिनके अंदर दीमक लगी होने की आशंका है। बैंककर्मी वक्त रहते अगर इसका समाधान कर देते तो लॉकर में रखे सामान तक दीमक नहीं पहुंच पाती। लेकिन बैंककर्मियों के ध्यान नहीं देने की वजह से लोगों का नुकसान हो गया।
PNB के सीनियर मैनेजर प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि ग्राहकों के नुकसान की इत्तिला उच्च अधिकारियों को कर दी गई है। साथ ही कस्टमर को दोबारा बैंक में बुलाया गया है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। बैंक के अंदर आई सीलन नोटों को दीमक लगने की बड़ी वजह बताई गई है।