हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। लगातार हो रहे हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिये स्थगित कर देना पड़ा है। विपक्ष लगातार अडानी के नाम पर पीएम मोदी पर सवाल खड़े करता आ रहा है। विपक्ष हिंडनबर्ग की रिपोर्ट व उसके बाद के हालात पर चर्चा चाहता है लेकिन सत्तापक्ष इसके लिये तैयार नहीं हैं। इस बीच निवेशकों का हित प्रभावित न हो इसके लिये अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों को एनसई ने शार्ट टर्म अडिशनल सर्विलांस मीजर (Short-term Additional Surveillance Measure (ASM) framework पर डाल दिया था। इसके बाद बीएसई ने भी यह कदम उठा लिया है।
दरअसल, सोलह बड़ी कंपनियों के वित्तीय कथित घोटालों का खुलासा कर चुकी हिंडनबर्ग कंपनी ने गौतम अडानी की कंपनी को हिला कर रख दिया है। कंपनी के दावोंं व आरोपों के बाद अदानी ग्रुप को शेयरों की कीमत नीचे आने से अप्रत्याशित भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यहीं कारण है कि एशिया के सबसे अमीर की लिस्ट में नंबर वन पर काबिज गौतम अडानी इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब 21वें स्थान पर जा पहुंचे हैं। अड़ानी ने जहां अमेरिकी निवेश फ़र्म की रिपोर्ट को ‘दुर्भावनापूर्ण’ और ‘चुनिंदा ग़लत जानकारी’ पेश करने का आरोप लगाया है वहीं हिंडनबर्ग ने कहा कि वह अपनी रिसर्च पर कायम है और सभी सवालों का जवाब देने के लिये तैयार है। कंपनी ने यह भी है कि आडाणी से 88 सवाल पूछे गये हैं लेकिन अभी तक एक का भी जवाब नहीं दिया गया है। कुल मिला कर दोनों पक्ष अपनी बात पर डटे हुए हैं।
नये घटनाक्रम को देखते हुए बीएसई और एनएसई ने अडानी ग्रुप की जिन कंपनियों को एएसएम फ्रेमवर्क पर डाला है, उनमें अडानी इंटरप्राइजेज Adani Enterprises के साथ अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन Adani Ports and Special Economic Zone तथा अम्बुजा सीमेंट्स Ambuja Cements शामिल हैं। जहां तक बात शार्ट टर्म अडिशनल सर्विलांस की है तो यह एक तरह की निगरानी होती है। दरअसल, जिन कंपनियों के नाम इसमें आते हैं, उन पर मार्केट रेगुलेटर सेबी और बीएसई, एनएसई जैसे एक्सचेंज विशेष निगरानी रखते हैं। इसका मकसद निवेशकों को किसी नुकसान से बचाना होता है। ऐसा एक्शन उन्हीं कंपनियों पर लिया जाता है जिनके शेयरों में मेनुप्लेशन दिखता हो या फिर उसमें बहुज ज्यादा ट्रेडिंग होने लगी हो।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/