सचिन पायलट के बयान से मचा हंगामा, पीएम मोदी ने की गहलोत की तारीफ
मंगलवार को पीएम मोदी ने मानगढ मे सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की थी। जिसके बाद राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले पीएम मोदी ने गुलाम नबी अजाद की भी तारीफ की थी।
राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने कल मानगढ़ में सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की इससे पहले पीएम मोदी ने सदन में गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी। पायलट ने कहा कि इस बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि पीएम मोदी ने बयान में जो बड़ाई की है मैं समझता हूं कि यह दिलचस्प घटनाक्रम है।
पायलट ने कहा कि ऐसे ही पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी। फिर उसके बाद क्या हुआ सब अच्छे से जानते हैं? यह बहुत दिलचस्प है इस को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक थे। लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और अपनी खुद की पार्टी बनाई। उनकी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी है।