किराना व्यापारी का दूसरा हत्यारोपी भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- 23 अगस्त की शाम किदवईनगर के किराना व्यापारी की काट डाली थी गर्दन
- साइकिल व बाइक टकराने के मामूली विवाद में वारदात
- दहशत फैलाने को बाइक सवार बदमाशों ने की थी फायरिंग
- निजामुद्दीन की किदवई नगर में ही थी किराना की दुकान
- बदमाश सलमान पर 15 हजार रुपये का इनाम भी था
- उसके दो साथी मौके का लाभ उठाकर हो गये थे फरार
- रविवार की तड़के दूसरा साथी सानियाज भी गिरफ्तार
मेरठ पुलिस ने आज सुबह किराना व्यापारी की गला रेत कर हत्या करने के आरोपी सानियाज उर्फ कल्लू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। उस पर पुलिस ने पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इससे पूर्व उसका एक अन्य साथी सलमान भी मुठभेड में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

बता दें कि साइकिल बाइक से टकराने के मामूली विवाद में मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवईनगर में किराना व्यापारी 55 वर्षीय निजामुद्दीन की गला काट कर 23 अगस्त की शाम हत्या कर दी गई थी। 30 अगस्त को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सलमान नामक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। आज तड़के सलमान का दूसरा साथी इनामी सानियाज़ उर्फ कल्लू भी पुलिस के हाथ लग गया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। यह मुठभेड़ थाना लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन में रविवार की तड़के हुई।