सुभारती विश्वविद्यालय की छात्रा ने फांसी का फंदा चूमा
मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने बुधवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तनुजा नामक यह छात्रा करखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धापुरी निवासी थी। वह सुभारती विवि में बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी। वह हास्टल में ही रहती थी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया गया है कि बुधवार रात साथी छात्रा मेस में खाना खाकर जब कमरे में पहुंची तो तनुजा फंदे पर लटकी हुई थी। छात्रा ने शोर मचाते हुए स्टाफ को जानकारी दी। इसके बाद जानी पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। थाना प्रभारी संजय वर्मा का कहना है कि छात्रा ने पंखे से लटककर जान दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। परिवार की ओर से भी कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुछ अन्य छात्राओं से बातचीत की गई थी, लेकिन कारण पता नहीं चल सका। बता दें कि कुछ दिन पहले मेडिकल कालेज की एक छात्रा ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी।