दूल्हा देखता रह गया, सिरफिरे आशिक ने दूल्हन की मांग भर दी
खास खबर राष्ट्रीय

दूल्हा देखता रह गया, सिरफिरे आशिक ने दूल्हन की मांग भर दी

Spread the love
152 Views
  • बिहार के नालंदा में हुआ यह मामला
  • हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में पहुंची थी बारात
  • दूल्हे की मौजूदगी में प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग
  • यह देख बराती व घराती हो गये हक्के बक्के
  • घरातियों ने आशिक की जमकर की कुटाई
  • बिहारशरीफ सदर अस्पताल में हुआ युवक भर्ती

प्रेमिका की बात को प्रेमी ने बेहद गंभीरता से ले लिया। शादी के दौरान प्रेमिका अपने दूल्हे को जयमाला डाल रही थी, तभी पहुंचे सिरफिरे युवक ने दूल्हन की मांग भर दी। यह देख वहां अफरातफरी मच गयी। बराती व घराती दोनों ने युवक को लिटा लिटा कर मारा। फिलहाल युवक अस्पताल में हैं। उसका कहना है कि उसे प्रेमिका ने कहा था कि हिम्मत है तो शादी के दौरान आकर उसकी मांग भर देना, मैने वह कर दिखाया। दरअसल, यह मामला है बिहार के नालंदा का।

विस्तार से देखिये 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *