पांच सौ करोड़ की भूमि कब्जाने वाले माफिया यशपाल तोमर की कोठी कुर्क
उत्तराखंड मेरठ

पांच सौ करोड़ की भूमि कब्जाने वाले माफिया यशपाल तोमर की कोठी कुर्क

90 Views
  • करीब पांच सौ करोड़ रुपये की भूमि पर कब्जा कर चुका है गैंगस्टर
  • एंटी टास्क समिति ने यशपाल तोमर को किया भूमाफिया घोषित
  • नोएडा के चिटहेरा गांव में हुए भूमि घोटाले का मुख्य आरोपी है यशपाल
  • उत्तराखंड में भी करोड़ों की भूमि प्रशासन कर चुका जब्त
  • अभी तक करीब 300 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्त

गैर कानूनी हथकंडे अपना कर करीब पांच सौ करोड़ रुपये की भूमि कब्जा चुके गैंगस्टर यशपाल तोमर की आज मेरठ के वेदव्यासपुरी में कोठी कुर्क कर ली गई। इस कोठी की कीमत बाजार रेट के मुताबिक करीब दो करोड़ रुपये अनुमानित बतायी जा रही है। यशपाल तोमर नोएडा के चिटहेरा गांव में भूमि घोटाले का मुख्य आरोपी है। यशपाल तोमर ने उत्तराखंड, मेरठ, बागपत, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में करीब 500 करोड़ रुपए कीमत से ज्यादा की जमीन, प्लॉट और मकान खड़े किए हैं। इस कुख्यात को एंटी टास्क समिति ने भू-माफिया घोषित किया था। एसएसपी रोहित सिहं सजवान व मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कोठी कुर्क की गई है। 13 मई 2022 को मेरठ पुलिस ने इसी कुख्यात की गैंगस्टर एक्ट में नोएडा के चिटहेरा में 100 करोड़ रुपए की भूमि को जब्त कर प्रशासन के सुपुर्द कर दिया था। पिछले दिनों हरिद्वार STF और उत्तराखंड पुलिस ने इस कुख्यात की 153 करोड़ रुपए की जमीन को जब्त किया था। गैंगस्टर एक्ट में ही हरिद्वार पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। अभी तक इसकी उत्तराखंड, यूपी में 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। बागपत में भी जमीन को जब्त किया जा चुका है।

विस्तार से देखिये 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *