दीवान पब्लिक स्कूल के बच्चों ने धान की खेती को करीब से देखा, किया बीईडीएफ का भ्रमण
दीवान पब्लिक स्कूल के बायोलॉजी कक्षा 12 के छात्रों ने बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन (BEDF) मोदीपुरम का भ्रमण कर धान की खेती की बारीकियों को देखा। फसल के दौरान होने वाले अनुभव भी छात्र छात्राओं ने खुद धान लगाकर महसूस किये। बीईडीएफ मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के APEDA नामक सरकारी संस्था के अंतर्गत आती है।
BEDF के मुख्य वैज्ञानिक रितेश शर्मा ने विद्यालय के छात्रों को बासमती चावल की खेती की प्रक्रिया की जानकारी दी। श्रीमती नीरजा व प्रमोद तोमर ने भी छात्रों को बासमती चावल की विभिन्न किस्मों में से केवल भारत में बोई जाने वाली 7-8 किस्मों तथा इसके पौधे के प्रत्यारोपण, कटाई आदि समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी दी। छात्रों ने अपनी बायोलॉजी अध्यापिका इंदू सिंह के साथ खेतों में धान के पौधों का प्रत्यारोपण भी किया। छात्रों ने विभिन्न प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया । विद्यालय प्रधानाचार्य ए.के. दुबे ने रितेश शर्मा का आभार व्यक्त किया।