मेरठ

भतीजे को सरेबाजार चाकुओं से गोदने वाला चाचा मुठभेड़ में घायल, दूसरा गिरफ्तार

Spread the love
124 Views
  • रविवार को अंजुम पैलेस के सामने हुई थी वारदात
  • घर लौट रहे साजिद को तीनों चाचाओं ने पकड़कर गोद दिया था
  • राहगीरों ने साजिद को बचाने की बजाय मोबाइल से बनाये वीडियो
  • लाइव मर्डर की वीडियो वायरल होने से मामला लखनऊ तक पहुंचा
  • शहजाद ने चाकुओं से किये थे तबाड़तोड़ प्रहार
  • शहजाद के पैर में लगी है गोली

तारापुरी में भतीजे को सरेबाजार मौत के घाट उतारने वाले लाइव मर्डर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने फरार दोनों चाचा नौशाद व शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। भतीजे पर तबाड़तोड़ चाकू बरसाने वाले शहजाद ने भागने की कोशिश की, जिसके चलते शहजाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

रविवार को लिसाड़ी रोड पर हुई खौफनाक घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। दिनदहाड़े चाचाओं ने अपने सगे भतीजे को सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे। कोई वारदात को मोबाइल में कैद करता रहा तो कोई कुछ देर तमाशा देख निकल लिया लेकिन किसी ने भी मूकदर्शकों की भीड़ से निकलकर चाचाओं से जिंदगी की भीख मांग रहे साजिद को बचाने का प्रयास नहीं किया। 


 पुलिस जांच पड़ताल में  250 गज जमीन के टुकड़े के लिए साजिद की हत्या करने की बात सामने आई है। यह वारदात तारापुरी में अंजुम पैलेस के पास हुई थी। यह घटना सीसीटीवी के अलावा राहगीरों के मोबाइल में भी कैद हो गई थी। आज फलावदा पुलिस व सर्विलांस टीम ने नौशाद व शहजाद को गिरफ्तार कर लिया। इस कांड के मुख्य आरोपी पच्चीस हजार के इनामी शहजाद ने भागने की कोशिश की जिसके चलते उसके पैर में गोली लग गई।

अभी तीसरा आरोपी जावेद फरार चल रहा है। ये आरोपी लिसाड़ी गेट की झंडे वाली गली के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *