- पांचली में गौशाला पर बदमाशों का हमला
- अंधाधुंध फायरिंग कर गौ सेवक को मौत के घाट उतारा
- दूसरा गौ सेवक गंभीर रूप से घायल,दिल्ली रेफर
- जमीनी विवाद भी बताया जा रहा है घटना के पीछे, जांच जारी
- छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है नामजद रिपोर्ट
- नामजद अभियुक्तों में से पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रात में ही घटना स्थल पर पहुंच गये थे एसएसपी प्रभाकर चौधरी
यूपी के मेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। सरूरपुर थाना इलाके के पांचली में गौशाला पर बदमाशों ने देर रात हमला कर एक गौ सेवक की गोली मार कर हत्या कर दी जबकि दूसरे को मरा समझ कर छोड़ गये। गोली लगने से घायल दूसरे गौ सेवक को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है। गौशाला पर उस वक्त तीन लोग मौजूद थे। मारे गये नेत्रपाल के भाई चरण सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग के बीच भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी स्वयं मौके पर पहुंच गये हैं। छानबीन जारी है।

गौशाला पर हमले की यह वारदात बुधवार की रात करीब एक बजे हुई। मारे गये गौ सेवक का नाम नेत्रपाल है जबकि हारून गंभीर रूप से घायल है। नेत्रपाल के भाई चरण सिंह ने बताया कि जिस वक्त यह हमला हुआ, वहां तीन लोग मौजूद थे। उसने किसी तरह बच कर भागते हुए गांव में इस घटना की जानकारी दी लेकिन पुलिस आने तक ग्रामीण उधर जाने का साहस नहीं जुटा पाये।
विस्तार से देखिये👇