मेरठ

भाजपा विधायक सोमेंद्र व हमलावरों की गिरफ्तारी तक सफाई कर्मियों का धरना शुरू

Spread the love
125 Views
  • 10 फरवरी को मतदान के दौरान की गई थी वाल्मीकि नेता की पिटाई
  • फर्जी मतदान के आरोप पर सपा प्रत्याशी आदिल संग गये थे विपिन
  • आदिल चौधरी विपिन को छोड़कर भाग खड़े हुए थे
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपिन को पकड़कर गिरा गिरा कर पीटा था
  • रात वाल्मीकि नेता के घर पहुंची था भारी पुलिस बल

वाल्मीकि नेता विपिन मनोठिया के हमलावरों की  गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इससे पूर्व सफाई कर्माचारियों ने शहर घंटाघर से कमिश्नरी तक जनआक्रोश पदयात्रा भी निकाली। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वाल्मीकि नेता विपिन मनोठिया पर हमला भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के इशारे पर किया गया है। लिहाजा विधायक समेत सभी हमलावरों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। बताया गया कि बीती देर रात वाल्मीकि नेता विपिन मनोठिया के घर पर पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन मनोठिया हाथ नहीं आये, इस पर पुलिस नोटिस देकर चली आई। दरअसल, बीती दस फरवरी को मतदान के दौरान मेरठ के शास्त्रीनगर के ब्लाक स्थित विद्या मंदिर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपिन मनोठिया को पकड़कर लेटा लेटा कर पीटा था। जबकि सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी वहां से भाग निकले थे।

विस्तार से देखिये 👇

इन लोगों का कहना है कि फर्जी वोटिंग की शिकायत पर वे वहां पहुंचे थे लेकिन तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया। इस पर ईशु भड़ाना, शंभू पहलवान, ललित मोरल, सागर पोसवाल को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आज मेरठ कमिश्ननरी पर सफाई कर्मचारियों  ने धरना प्रदर्शन किया। यहां एसपी सिटी व विधायक सोमेंद्र तोमर के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *