मुंबई ताड़देव में बीस मंजिला बिल्डिंग में आग, दो की मौत
मुंबई के ताड़देव इलाके की एक बीस मंजिला इमारत में आग लग गई। यह बिल्डिंग भाटिया अस्पताल के सामने है। आग पर काबू पाने के लिये दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं। गंभीर रूप से जुलसे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत की सूचना है। यह आग सुबह करीब साढे सात बजे लगी।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, “सुबह जब आग लगी तो सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया। फिलहाल यहां आग बुझाने का काम चल रहा है। इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं, जितने भी ज़ख़्मी है वो धुएं की वजह से हुए हैं। मेयर ने कहा, “6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है.”