कप्तानी छोड़ने को तैयार न थे विराट कोहली, अंतत बोर्ड ने कलम चला दी
स्पोर्ट्स

कप्तानी छोड़ने को तैयार न थे विराट कोहली, अंतत बोर्ड ने कलम चला दी

110 Views

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी भी ले ली है। दरअसल, कोहली कप्तानी छोड़ने को तैयार नहीं थे जबकि बीसीसीआई ने कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय भी दिया था, ताकि इज्जत बनी रहे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। दरअसल, कोहली ने पहले ही टी20 से कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने इस तय समय तक कोहली के रिस्पॉन्स का इंतजार किया। जवाब न मिलने पर उन्होंने 49वें घंटे में खुद ही फैसला लिया और रोहित शर्मा को टी20 के साथ वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी।

बोर्ड ने यह फैसला 2023 में भारत की मेजबानी में ही होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है। कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहना चाहते थे, लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। बताया जा रहा है कि कमेटी ने तभी यह फैसला कर लिया था, जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *