BREAKING मेरठ

अब देश से खत्म हो चुका है परिवारवाद-संबित

78 Views

मेरठ। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हिंदुस्तान में अब परिवारवाद नहीं हैं। एक ही परिवार के लोग देश में चले आ रहे थे, हिंदुस्तान में परिवारवाद जी का जंजाल है।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के मंगलायन प्रेक्षागृह में उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि राहुल तो चले गए देश छोड़कर, लेकिन प्रियंका आ गई। कांग्रेसियों ने भी वैक्सीन को गलत बताया, उस पर राजनीति की और चुपके से जाकर वैक्सीन लगवा ली। हिंदुस्तान में अपने पिता मुलायम सिंह यादव से राजनीति के लिए लड़ने वाले ये वही अखिलेश यादव हैं, जिन्होंने वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन कहा था। उन्होंने (अखिलेश) कहा था कि जब 4021 में हमारी सरकार बनेगी तो समाजवादी पार्टी की वैक्सीन बनेगी, वही लगवाऊंगा।

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल न जाने कहां से हिंदुत्व पर हमला बोलते हुए डेस्टिनेशन का वीडियो जारी कर दिया। मैं युवाओं से पूछता हूं क्या हिंदुत्व आतंकवादी, बोकोहरम या ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) है। संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव खुद को सीएम कहते हैं, जब यूपी चुनाव आता है तो जिन्ना को यूपी के चुनाव में ले आते हैं। वह अखिलेश यादव से पूछना चाहते हैं कि जिन्ना कोई पार्टी है क्या? जिन्ना चुनाव लड़ रहा है क्या ? लेकिन यूपी के पूर्व CM जिन्ना का नाम लेकर चुनाव में बात करते हैं। उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों से सवाल किया कि आप विवेकानंद चाहते हैं या जिन्ना को? ये निर्णय युवाओं को करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *