र्षल पटेल ने रचा इतिहास, युजवेंद्र चहल का बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ा ।।
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए. हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. इसके साथ ही हर्षल पटेल आरसीबी की ओर से खेलते हुए बेहद खास मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए हैं । आईपीएल के 14वें सीजन में 11 मुकाबले खेलते हुए हर्षल पटेल ने सिर्फ 13 के औसत से 26 विकेट हासिल किए. हर्षल पटेल इस सीजन में एक बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट हासिल कर चुके हैं । हर्षल पटेल आईपीएल के किसी एक सीजन में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के नाम था । आरसीबी के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था. 2015 में चहल ने 23 विकेट हासिल किए थे. लेकिन हर्षल पटेल उनसे अब काफी आगे निकल गए हैं । हर्षल पटेल के पास एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. ब्रावो ने अब तक एक सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए हैं. हर्षल पटेल इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं ।।