देश में पिछले 24 घंटों में 33 हजार 376 नए केस दर्ज, 25 हजार केस सिर्फ केरल में मिले ।।
खास खबर देश-विदेश

देश में पिछले 24 घंटों में 33 हजार 376 नए केस दर्ज, 25 हजार केस सिर्फ केरल में मिले ।।

119 Views
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 हजार 376 नए मामले 
  • देश में 32 हजार 198 लोग हुए ठीक 
  • अब तक 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत
  • टीके की  73 करोड़ 5 लाख 89 हजार 688 खुराक दी गईं
  • केरल में 25 हजार 10 नए मामले दर्ज

देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 308 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है । स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार 198 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 91 हजार 516 हो गए हैं । आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 65 लाख 27 हजार 175 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 73 करोड़ 5 लाख 89 हजार 688 पर पहुंच गया है.  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 92 हजार 135 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 54 करोड़ 1 लाख 96 हजार 989 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं । बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 हजार 10 नए मामले सामने आए है. वहीं 177 लोगों की मौत हो गई ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *