360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ आती हैं ये सस्ती कारें, कौन सी खरीदेंगे आप ?
टेक्नोलॉजी

360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ आती हैं ये सस्ती कारें, कौन सी खरीदेंगे आप ?

227 Views

मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा, दोनों ही हैचबैक कारों में 360-डिग्री कैमरा फीचर मिलता है. हालांकि यह केवल टॉप वेरिएंट (अल्फा और वी) में ही दिया गया है. मारुति बलेनो अल्फा की कीमत 9.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती है, वहीं टोयोटा ग्लैंजा वी की कीमत 9.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम है । निसान मैग्नाइट में आपको 360-डिग्री कैमरा देखने को मिल जाएगा. मैग्नाइट अपने सेगमेंट की पहली कार जो इस फीचर से लैस है, जो इसके XV वेरिएंट में मिलता है. इसकी कीमत 8.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम है । पिछले साल की शुरुआत में मारुति ने अपनी क्रॉसओवर फ्रोंक्स को लॉन्च किया है. यह एक सब-4 मीटर एसयूवी का अल्टरनेटिव है. इस प्रीमियम हैचबैक टॉप वेरिएंट अल्फा में 360-डिग्री कैमरा मिलता है. मारुति फ्रोंक्स अल्फा की कीमत 11.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती है । टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट सबसे प्रीमियम सब-4मीटर SUV में से एक है. कंपनी ने 2023 में अपडेट किया है. यह भी 360-डिग्री कैमरा सहित तमाम फीचर्स से लैस है. टाटा नेक्सन के क्रिएटिव+ ट्रिम में 360-डिग्री कैमरा मिलता है, जिसकी कीमत 11.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम है । मारुति ने 2022 के मिड में सेकेंड जेनरेशन ब्रेज़ा लॉन्च की है, जिसके साथ इस एसयूवी को 360-डिग्री कैमरा सहित कई प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं. ब्रेज़ा के ZXi+ ट्रिम में 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जिसकी कीमत 12.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *