व्यापार बंधु की बैठक में उठी 32 समस्याएं, एडीएम ने दिये समाधान के निर्देश
व्यापार बंधु की बैठक में आज व्यापारियों ने शौचालय बनवाने, अतिक्रमण हटाने, नाला नाली सफाई व खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने समेत 32 समस्यााओं पर विचार विमर्श किया। अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह ने सभी विभागों के अफसरों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने इन दिनों ट्रैफिक सिग्नल पर बच्चों द्वारा भीख मांगने पर भी रोक लगाने के निर्देश सीओ ट्रैफिक को दिये। बैठक में मवाना शुगर मिल्स से निकलने वाली राख की समस्या पर भी चर्चा की गई।
व्यापार बंधु बैठक का आयोजन गुरूवार को विकास भवन सभागार में किया गया था। अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश कुमार सिहं की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीओ ट्रैफिक, एमडीए, रेलवे विभाग के अफसर मौजूद रहे। व्यापारी नेता विष्णु दत्त पराशर, अकरम गाजी, विनोद त्यागी, सुनील तनेजा, विपुल सिंघल आदि ने व्यापार संबंधी कुल 32 समस्यायें रखी। , जिनसे संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी है तथा अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही लंबित समस्याओं के समाधान कराने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकाकरी नगर बृजेश सिंह ने सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम को शौचालय बनवाने, अतिक्रमण हटवाने, नाला-नाली की साफ-सफाई, एवं खराब स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराने हेतु निर्देश दिये। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से उपस्थित अधिकारी को जन स्वास्थ्य हित में मवाना शुगर मिल्स की चिमनी से निकलने वाली काली राख की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सीओ ट्रैफिक को चौराहो पर छोटे बच्चों आदि द्वारा भीख मांगने पर रोक लगाने के निर्देश दिये। बैठक का संयोजन श्री विक्रम अजीत, डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) स्टेट जीएसटी, मेरठ द्वारा कराया गया।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/