28 ऊंट बने मेरठ पुलिस के लिये परेशानी का सबब,चार साल बाद अब कहां से लायें ऊंट
- 28 ऊंट बने पुलिस के गले की हड्डी
- अब कहां से लाये सुपुर्दगी का माल लौटने के लिये
- चार साल पहले पुलिस ने जब्त किये थे 28 ऊंट
- कुर्बानी के लिये लाये जा रहे थे ये ऊंट
- पुलिस ने प्रतिबंधित बताकर किया था जब्त
मेरठ पुलिस के गले की हड्डी बन गये हैं 28 ऊंट। दरअसल, करीब चार साल पहले कुर्बानी के लिये लाये गये इन 28 ऊंटों को पुलिस ने जब्त कर जिस युवक के सुपुर्द किये थे वह गायब है। तब युवक ने खुद को मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स का सदस्य होना बताया था लेकिन अब संस्था ने भी इस दावे से इनकार कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने ऊंट वापसी के लिये तमाम प्रयास किये लेकिन पुलिस से लेकर तमाम प्रशासनिक अफसरों ने उसे टहला दिया। अब हाईकोर्ट ने पीड़ित को ऊंट लौटने के आदेश दे दिये तो पुलिस परेशानी में पड़ गयी है। चार साल बाद आखिर वह 28 ऊंट कहां से लाये। हाईकोर्ट से आदेश लाने वाले का नाम अनस कुरैशी है और वह मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला है।
विस्तार से देखिये 👇
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/