खराब प्रदर्शन के चलते गौरव गांगुली को मिली अध्यक्ष पद से छुट्टी !
स्पोर्ट्स

खराब प्रदर्शन के चलते गौरव गांगुली को मिली अध्यक्ष पद से छुट्टी !

79 Views

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार कर रही है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी एक अलग मैच खेल रहा है, जिसमें भारत के सबसे सफल पूर्व कप्तान और मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की हार तय हो गई है.सौरव गांगुली 2019 में BCCI के अध्यक्ष बने थे और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें लगातार दूसरे कार्यकाल की इजाजत मिली थी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान अपने ही बोर्ड से हार गए.क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 अक्टूबर को होने वाले ऐलान में गांगुली दोबारा बीसीसीआई के बॉस के रूप में नहीं दिखेंगे. उनकी जगह पूर्व दिग्गज ऑलराउंर रॉजर बिन्नी का अध्यक्ष बनना अब लगभग तय है. 2019 में BCCI अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले पहले पूर्व क्रिकेटर बने गांगुली समेत पूरे बोर्ड को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से लगातार दूसरा कार्यकाल जारी रखने की इजाजत मिली थी.


सोमवार की शाम को मुंबई पहुंचने वाले गांगुली ने कई प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ बातचीत की. गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहने के इच्छुक थे लेकिन उन्हें बताया गया बोर्ड अध्यक्ष पद के मामले में ऐसा चलन नहीं है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा,‘‘ सौरव को आईपीएल के चेयरमैन पद की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने बड़ी शालीनता से इसे नामंजूर कर दिया. उनका तर्क था बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहने के बाद वह उसकी उप समिति का प्रमुख नहीं बन सकते.

’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *