1,122 उम्मीदवारों का फैसला आज, Hyderabad नगर निगम चुनाव की काउंटिंग शुरू Volume 100% ।।
290 Views
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के नतीजे आज आ रहे हैं. मतगणना जारी है. GHMC की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर निगम चुनाव इस बार बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेतृत्व ने इस चुनाव में पूरा दमखम लगा दिया, जबकि असदुद्दीन ओवैसी ने अपना किला बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. काउंटिंग के लिए हैदराबाद में 30 सेटंर बनाए गए हैं. हर सेंटर पर 14 टेबल रखे गए हैं. हैदराबाद में वोटों की गिनती शुरू हो हई है ।।