हेलीकॉप्टर से मैच खेलने पहुंचे डेविड वॉर्नर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लैंड हुआ एयरक्राफ्ट
स्पोर्ट्स

हेलीकॉप्टर से मैच खेलने पहुंचे डेविड वॉर्नर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लैंड हुआ एयरक्राफ्ट

Spread the love
244 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर हेलीकॉप्टर से बिग बैश लीग का मैच खेलने पहुंचे। वह अपने भाई की शादी अटेंड करने के बाद हेलीकॉप्टर से ही ग्राउंड पहुंच गए। उनका हेलीकॉप्टर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लैंड हुआ । वॉर्नर ग्राउंड पर ही हेलीकॉप्टर से उतरे और सीधे अपनी टीम सिडनी थंडर के डगआउट में पहुंच गए। आज यानी शुक्रवार को थंडर्स का मुकाबला सिडनी सिक्सर्स हुआ । डेविड वॉर्नर ने पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला सिडनी में ही था। मैदान पर इंग्लिश में ‘थैंक्स डैवी’ लिखा गया था, वॉर्नर का हेलीकॉप्टर ‘थैंक्स डैवी’ के पास ही लैंड हुआ । सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू हुआ। सिक्सर्स से स्टीव स्मिथ खेलने उतरे । वॉर्नर ने ग्राउंड पर लैंड होने के बाद कहा, ‘मैंने ग्राउंड तक पहुंचने के लिए अपना बेस्ट किया। उम्मीद है कि मैं बोर्ड पर तेजी से कुछ रन लगा पाऊंगा। मैं BBL और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहता हूं। मैं दर्शकों को एंटरटेन करना चाहता हूं, मैं अपनी टीम को अगले 3 मैच जिताने पर ध्यान दूंगा ।सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज शॉन एबट ने कहा, ‘वॉर्नर भी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं। मैं खुद अपनी साइकिल से ग्राउंड तक आया हूं और कल रात हेलीकॉप्टर से ही ग्राउंड से निकलूंगा।”देश में हर कोई वॉर्नर को BBL खेलते हुए देखना चाहता है, मुझे खुशी हुई कि ग्राउंड में हेलीकॉप्टर लाना पॉसिबल हो सका। मैं भी उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। वॉर्नर लम्बे समय तक दुनिया के बेस्ट प्लेयर रहे हैं।’डेविड वॉर्नर वनडे और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे। हालांकि वह घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने इसा साल सिडनी थंडर्स टीम के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसलिए वह अगले साल भी इसी टीम से BBL खेलते नजर आएंगे । वॉर्नर सिडनी थंडर के लिए अगले 3 मैच ही खेल सकेंगे। क्योंकि 3 मैच बाद वह UAE की ILT-20 लीग खेलने पहुंच जाएंगे। उन्होंने वहां दुबई कैपिटल्स टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है । हालांकि अब वह ILT-20 से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने कहा कि वॉर्नर को लीग में पार्टिसिपेट करने के लिए बोर्ड से NOC नहीं मिलेगी। NOC के बिना वॉर्नर दूसरे देश की लीग नहीं खेल सकेंगे। ILT-20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी हैं। जिनमें डेविड वॉर्नर भी ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *