-
योगी की सख्ती के बाद हरकत में आया नगर निगम
-
भारी पुलिस लेकर हटाया गया सड़क किनारे का अतिक्रमण
-
होटल हारमनी के बाहर पार्किंग के लिये कब्जाई गई जमीन कराई खाली
-
होटल हारमनी इन का द्वार भी किया गया जमीदोज
-
कंरट की चपेट में आने से बचा बुलडोजर
नगर निगम ने आज गढ़ रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क से तमाम वो अवैध कब्जे जमीदोज कर दिये जिन्होंने सड़क के काफी हिस्से पर कब्जा कर रखा है। आज के इस अभियान में होटल हारमनी इन का बाहरी पार्किंग साइड का अतिक्रमण भी जमीदोज कर दिया गया। यहां एक बारगी उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब पास ही रखे ट्रांसफार्मर में आग लगनी शुरू हो गयी। जिस तरह वहां बुलडोजर चला, कंरट की चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। एक दो जगह अभियान का मामूली विरोध हुआ लेकिन पुलिस के तेवर देखते हुए सभी अवैध कब्जेधारी पीछे हट गये ।
पूरी ख़बर देखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे