हरिद्वार महाकुंभ में लगाए जाएंगे 350 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर ।।
धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे भव्य महाकुंभ मेले को लेकर अभी तक तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है, लेकिन कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कुंभ मेले में शामिल होने वाले देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं , हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में आइटीडीए की ओर से 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे , बता दें कि, हरिद्वार कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए आईटीडीए (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी) की ओर से 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही ड्रोन कैमरों से भी कुंभ मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. इसके लिए 17 करोड़ का टेंडर आवंटित हो चुका है ।।