मेरठ

हरित पर्याय का नारायणी सुषमा स्वराज राष्ट्रीय सम्मान कल

Spread the love
117 Views
  • पत्रिका के पांच साल पूरे होने पर आयोजन
  • डॉ अम्बेडकर द मसीहा ऑफ ओप्रेसड एंड द सप्रेसड का विमोचन भी होगा
  • सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल एल ब्लाक शास्त्रीनगर में होगा आयोजन
  • गाय गौरैया गंगा पर संगोष्ठी का भी आयोजन

भारत सरकार द्वारा सम्मानित एवम अनुमोदित पर्यावरण केंद्रित त्रैमासिक राष्ट्रीय पत्रिका हरित पर्याय के पाँच सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नारायणी सुषमा स्वराज राष्ट्रीय सम्मान 2022 का आयोजन कल यानी 28 मार्च को किया जायेगा।

(डा. मथु पाराशर वत्स )

पत्रिका की संपादक डा.मधु वत्स ने बताया कि यह आयोजन सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल एल ब्लाक शास्त्रीनगर मेरठ में सुबह साढ़े दस बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर उनकी पुस्तक डॉ अम्बेडकर द मसीहा ऑफ ओप्रेसड एंड द सप्रेसड का विमोचन भी किया जायगा। इस अवसर पर कमिश्नर मेरठ सुरेंद्र सिंह, राज्य सभा सदस्य कांता कर्दम मुख्य अतिथि एवं डीएफओ मेरठ, डिप्टी कमिश्नर प्रवीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर कुछ महिलाओ को सम्मानित किया जाएगा एवम” गाय गौरैया गंगा” सरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *