उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून के पुरकुल गांव में राज्य स्तरीय सैन्यधाम का शिलान्यास किया. इस सैन्यधाम में आजादी के बाद से देश की रक्षा में अपना बलिदान करने वाले वीर सपूतों का विवरण अंकित होगा. शिलान्यास के दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को दिए जाने वाले अनुदान राशि को बढ़ाने का एलान किया. सीएम ने इस मौके पर शहीदों के परिजनों को दिए जाने वाले अनुदान को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹15 लाख किए जाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने राज्य के प्रत्येक शहीद सैनिक के गांव की मिट्टी और शिला, सैन्य धाम के निर्माण के लिए पुरकुल लाए जाने का भी आग्रह किया ।।
105 Views