सिंगूर के मुद्दे पर ममता बनर्जी का यू-टर्न, उसी जमीन पर बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क जहां हुआ था नैनो का विरोध ।।
श्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल अब काफी तेज हो चुकी है. राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. इस बीच गुरुवार को विश्व भारती शताब्दी समारोह में शामिल न होकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक अलग ही दांव खोला है. उनका आरोप है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था । इसी मुद्दे पर ममता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें उन्होंने इस बात का दावा भी किया कि उन्होंने सिंगूर में जो वादे किए थे वो सभी पूरे हो चुके हैं. किसानों को उनकी जमीन वापस मिल चुकी है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि मछुआरों को उनकी योजनाओं से काफी फायदा हुआ है । यहां एक बात ये देखने को मिली कि सिंगूर के मुद्दे पर अब ममता बनर्जी यू-टर्न लेती नजर आ रही हैं. दरअसल ममता ने उसी जमीन पर इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की घोषणा की है, जहां उन्होंने कभी नैनो कारखाने का विरोध किया था. हालांकि ममता ने यह बात दोहराई कि हम जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हैं ।।