समुंद्र के बीच में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी, कई बड़े लोग धरे गये
गोवा। मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज में ड्रग्स पार्टी के दौरान बीती रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी कर एक बड़े एक्टर के बेटे समेत दस लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। पार्टी में शामिल लोगों ने अपनी पैंट की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर की सिलाई में छिपाकर लेकर गए थे।
समुद्र के बीच में जहां किसी भी पुलिस का डर नहीं होता है, वहां पर इस ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में शामिल लोगों में ज्यादातर दिल्ली के हैं। अरबाज नाम के शख्स से भी एनसीबी की पूछताछ जारी है। उसके जूते से ड्रग्स मिला है। अरबाज़ ही एक अभिनेता के बेटे को अपने साथ लेकर गया था। एनसीबी ने अभी तक आधिकारिक रूप से लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है। हां, जिन लोगों को भी पकड़ा है उन्हें वापस मुंबई लाया गया है।