लोगों के सम्मान ने भरा अमित अग्रवाल में जोश
- गूंज रहा है चप्पा चप्पा, भाजपा ही भाजपा के नारे गूंजे
- कार्यकर्ताओं व लोगों के स्वागत को देख अमित हुए उत्साहित
- नामांकन के बाद निकाली गयी पदयात्रा, लोगों की भीड़ उमड़ी
- भाजपा के तमाम पदाधिकारी रास्ते में उनके साथ नजर आये
- कैंट की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा भी बराबर बनी रहीं साथ
मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अमित अग्रवाल ने आज कैंट क्षेत्र में पैदल मार्च किया। गूंज रहा है चप्पा चप्पा, भाजपा ही भाजपा के नारों के बीच रास्ते में उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बराबर हमारा नेता कैसा हो, अमित अग्रवाल जैसा हो के उदघोष लगते रहे। यह देख अमित अग्रवाल भी खासे उत्साह व जीत के प्रति आश्वस्त नजर आये। फर्स्ट बाइट ने अपने कैमरे में ऐसे ही कुछ लम्हों को कैद किया है, देखिये





