लोकसभा में OBC संशोधन बिल पेश, अब राज्य सरकारों को मिलेगा लिस्ट बनाने का हक
102 Views
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी व किसान बिल के विरोध में सरकार व विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है। हंगामे के बीच आज लोकसभा में संविधान संशोधन बिल पेश कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने संविधान संशोधन (127वां) बिल पेश किया। इस बिल के जरिए राज्य सरकारें OBC की लिस्ट तैयार कर सकेंगी। बिल पेश होने के थोड़ी देर बाद ही कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। गतिरोध व हंगामा जारी है।