मेरठ

लोकप्रिय हॅास्पिटल में नर्सिंग स्टाफ को मिले अवार्ड, हुए सम्मानित

Spread the love
144 Views

मेरठ। इंटरनेशनल नर्सिंग डे लोकप्रिय हॉस्पिटल में हर्षोल्लास से मनाया गया। नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। डायरेक्टर डा. रोहित रविंद्र ने इस मौके पर कहा कि हॉस्पिटल की उन्नति व प्रगति में नर्सिंग स्टाफ के महत्वपूर्ण योगदान पर केंद्रित होती है।

कार्यक्रम के दौरान केक काटकर नर्सिंग डे मनाया गया। हॉस्पिटल की चीफ एडमिन ऑफिसर परमजीत रावत ने स्टाफ का उनके विशिष्ट कार्यो के लिए आभार प्रकट किया | हॉस्पिटल की नर्सिंग सुपरीटेंडेंट नैंसी चाको व मैट्रन वत्सला ने कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया|। अंत में  डायरेक्टर रोहित रविंद्र व चीफ एडमिन ऑफिसर डा. परम जीत रावत जी नर्सिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र बांटकर प्रोत्साहित किया| कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उनको अवार्ड दिए गए जैसे फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड,बेस्ट ट्रेनड नर्स ,बेस्ट क्रिटिकल केयर नर्स, बेस्ट पेशेंट केयर, बेस्ट अवार्ड । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा मेडिकल्स के चीफ अधिकारी अमित मिश्रा व इमरान, नितिन भाटी, हेमंत शर्मा, ऋषि कुमार आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *