मेरठ

लिब्रा होटल में ठहरे रूड़की के व्यापारी का शव कक्ष में मिला

Spread the love
144 Views

कुछ समय से होटल लिब्रा में रह रहे एक शख्स की रहस्यमय हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक की पहचान इमरान मसीह के रूप में हुई है, वह रूड़की निवासी बताये गये हैं और व्यापार के सिलसिले में प्राय इस होटल में आकर रूकते थे।

सदर थाना क्षेत्र स्थित होटल लिब्रा के कमरा नंबर 203 में इमरान मृत पाये गये हैं। होटल स्वामी रंजीत सिंह ने बताया कि आज सुबह जब सफाई कर्मचारी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला। इस पर सफाई कर्मचारी ने रंजीत सिंह को इसकी जानकारी दी। रंजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी तो खिड़की तोडकर किसी तरह दरवाजा खोला गया। भीतर इमरान मसीह मृत अवस्था में पाये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *