राजधानी लखनऊ में कल देर रात बेखौफ बदमाशों ने हर्षित अस्पताल के मालिक डॉ. संदीप जायसवाल को गोली मार दी। उन्हें ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है। घटना उस समय हुई जब डॉ. संदीप अपने अस्पताल से अपनी कार से घर लौट रहे थे और घर से करीब 200 मीटर पहले बदमाशों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक की और फिर हमला कर दिया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है ।।