रोहित शर्मा और विराट कोहली को गेंदबाजी करने को लेकर मोहम्मद आमिर का चौंकाने वाला बयान
-कोहली व रोहित को गेंदबाजी कभी मुश्किल नहीं लगी
-रोहित को बहुत आसानी से आउट कर सकते हैं
-विराट को गेंदबाजी करने में मजा आता है
-विराट प्रेशर में अच्छी बेटिंग करते हैं
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवर फॉर्मैट के उप-कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने को लेकर की गई कुछ बातों को लेकर चर्चा में आ गये हैं। आमिर का विराट और रोहित के खिलाफ गेंदबाजी का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोमों बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने में उन्हें कभी मुश्किल नहीं हुई है। रोहित को गेंदबाजी करना तो उन्हें आसान लगता है। वह रोहित को दोनों तरह से आसानी से आउट कर सकते हैं।
दरअसल, रोहित व विराट को वर्तमान में लिमिटेड ओवर फॉर्मैट के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। आमिर से जब इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे दोनों को गेंदबाजी करना मुश्किल नहीं लगता है। विराट को गेंदबाजी करने में मजा आता है। विराट प्रेशर सिचुएशन में जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह शानदार है। रोहित को गेंदबाजी करना मुझे आसान लगता है। मुझे लगता है कि मैं उसको दोनों तरह से आउट कर सकता हूं। वह इनस्विंग में लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ संघर्ष करते हैं और शुरुआत में अगर गेंद बाहर जाती है, तो भी वह संघर्ष करते हैं। विराट थोड़ा सा मुश्किल इसलिए लगता है क्योंकि वह दबाव की स्थिति को बहुत अच्छे तरीके से हैंडल करता है।’