रितिका गोयल मिस वर्धमान व हर्ष दूबे मिस्टर वर्धमान बने
- 12वीं के छात्र छात्राओं ने बनाया विदाई समारोह को यादगार
- अध्यक्ष अतुल जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
- मोक्षदा वर्मा मिस फेयरवेल व नक्षत्र मांगलिक मिस्टर फेयरवेल बने
- आर्यन गुलाटी व सौम्या को आकर्षक वेशभूषा के लिये सम्मानित
- स्नेहा जैन को खूबसूरत केशों के लिये सम्मानित
वर्धमान एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्मित विशाल प्रांगण में आज 12वीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश कर इन पलों को हमेशा के लिये यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष अतुल कुमार जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व विद्यालय बैंड ने आकर्षक प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया। रितिका गोयल को मिस वर्धमान व हर्ष दूबे को मिस्टर वर्धमान के खिताब से नवाजा गया। मोक्षदा वर्मा को मिस फेयरवेल , नक्षत्र मांगलिक को मिस्टर फेयरवेल, आर्यन गुलाटी व सौम्या को आकर्षक वेशभूषा , स्नेहा जैन को खूबसूरत केशों के लिये पदक प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में सचिव अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विनय कुमार जैन, प्रधानाचार्य पूनम सिंह, एडमिन हेड सचिन जैन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रधानाचार्य पूनम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
