राजस्थान समेत 4 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट , उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी संभव, कोहरे के चलते दिल्ली में 39 ट्रेनें लेट
राष्ट्रीय

राजस्थान समेत 4 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट , उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी संभव, कोहरे के चलते दिल्ली में 39 ट्रेनें लेट

Spread the love
158 Views

मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का असर बरकरार है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी की संभावना जताई गई है । राजस्थान के सीकर में तापमान 0º के करीब बना हुआ है। मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान के कुछ इलाकों में आज जमीन पर बर्फ की परत भी देखने को मिल सकती है । उधर, शुक्रवार (12 जनवरी) की सुबह देश के 16 राज्यों में कोहरा दिखा। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं । कोहरे का असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी पड़ा। दिल्ली में जीरो विजिबिलिटी के चलते 39 ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं। राजस्थान से आने वाली ट्रेनें 6 घंटे तक लेट हुईं। वहीं, अमृतसर में 5 फ्लाइट्स भी निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सकीं । दक्षिण के राज्यों में आज कोहरे या कोल्ड वेव का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश की आशंका जताई गई है । IMD के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी तक बर्फबारी के आसार हैं । राजस्थान में 14 जनवरी तक कोल्ड वेव की स्थिति रहेगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज और कल (13 जनवरी) को कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है । इसके अलावा देश के 15 राज्यों में कोहरे की स्थिति 13 जनवरी को भी रहेगी। इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम शामिल हैं । उधर, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में 15 जनवरी तक बारिश की संभावना रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *